समउर बाजार में 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

समउर बाजार में 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
इंकलाब जिंदाबाद’ भगत सिंह का यह नारा आज भी युवाओं की पहली पसंद है।-सत्यानंद मिश्रा (छोटू बाबा)
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
सम उर बाजार आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। आज समउर बाजार के मुख्य चौराहे पर ध्वजारोहण किया गया जिसमे पूर्व प्रधान सत्यानंद मिश्रा उर्फ छोटू बाबा वी राजेश पाण्डेय गोपाल गुप्ता वी पवन खरवार और संभ्रांत लोगो के द्वारा झण्डा फहराया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान सत्यानंद मिश्रा उर्फ छोटू बाबा ने कहा कि
मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। देश की आजादी की जंग में जिस-जिस ने बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है, मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन, उनका अभिनंदन करता हूं।
और आप सभी लोग भाईचारे की भावना से अमन चैन से रहे। ध्वजारोहण के दौरान नन्हे पाण्डेय युवराज जायसवाल अशोक भारती संतोष खरवार शत्रुधन यादव मनीर आलम धर्मेन्द्र खरवार सिंगर वैद्य पारस शर्मा कार्यक्रम का संचालन डा अनिरुद्ध कुशवाहा ने किया ओझा जी डा सलीम अंसारी डा सौदागर कुशवाहा डा पवन खरवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।