मनरेगा महिला में ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले आज कुशीनगर के नए जिला अध्यक्ष किरण रॉय की नियुक्ति की गई

मनरेगा महिला में ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले आज कुशीनगर के नए जिला अध्यक्ष किरण रॉय की नियुक्ति की गई
प्रदेश उपाध्यक्ष मनरेगा महिला मेट शशिकला सिंह जी की उपस्थिति में यह घोषणा की गई
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुही राज – मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति के तहत आज तमकुही ब्लॉक कि मनरेगा महिला मेट की बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मनरेगा में शशि कला जी की उपस्थिति में यह मीटिंग चली जिसमे ग्राम पंचायत के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई उसके पश्चात कुशीनगर के नये मनरेगा महिला मेट की घोषणा की गई जिसमें किरण रॉय को कुशीनगर के मनरेगा महिला मेट का नया जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकला सिंह जी ने कहा कि मनरेगा भारतीय महिलाओं के लिए अंतिम और एकमात्र आय का सहारा है भले ही यह कार्यक्रम ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम कब मजदूरी प्रदान करता है लेकिन उन महिलाओं के लिए आई का अवसर और स्रोत है जिनके पास ग्रामीण भारत में आए के कुछ और साधन नहीं है साथ ही जिनके काम के लिए गांव से बाहर जाने के लिए कई बढ़ाओ का सामना करना पड़ता है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत यह अभियान शुरू हुआ था दुनिया के सबसे बड़े रोजगार गारंटी कार्यक्रम मनरेगा ने रोजगार गारंटी योजना से प्रेरणा ली जिसके चलते आज ग्रामीण स्तर का महिलाओं और पुरुषों का आई के साधन मनरेगा की तहत बने हुए हैं और अपना जीवन अपने गांव में ही सुख शांति और समृद्धि के साथ यापन कर रहे हैं।
सभा में मनरेगा की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष किरण राय ने सभा को संचालित करते हुए कहा कि मनरेगा का सबसे बड़ा योगदान उसे समय देखने को मिला जिसमें कोरोना महामारी के दौरान अक्सर देखा गया कि जो प्रवासी मजदूर शहर से गांव की ओर लौटते हैं उन्हें सरकार की मनरेगा योजना के तौर रोजगार दिया गया ताकि वह गांव में रह सके वी जीवकोपार्जन कर सके और परिवार चला सके।
ब्लॉक अध्यक्ष उषा कुशवाहा वह मनरेगा मेट में कोषाध्यक्ष सुनैना कुशवाहा वह महिला मनरेगा मेट का संयोजक मंजेश मिश्रा को बनाया गया जिसमें सभी महिला मेट उपस्थित रही ।