श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
बच्चो की कला उसके उनका दिमाग का सही आईना है। सत्य हमेशा सत्य ही रहता है चाहे आप पसंद करे या ना करे। (प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद)
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार गंगुआ बाजार – पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आज हर वर्ष की भांति गंगुआ बाजार लक्ष्मीपुर बाबू में स्थित श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र प्रसाद प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर नाटक का मंचन और प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया गया।
बाल दिवस हम हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मनाते है। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय का प्रबंधन रविंद्र प्रसाद ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों को प्रति काफी लगाव था और वह हमेशा उनके बीच में रहना पसंद करते थे पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था उन्होंने अपने शिक्षा पूरी करने के बाद स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया देश की आजादी में पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी बहुत बड़ा योगदान है देश की आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू को सरस्वती से देश का पहला प्रधानमंत्री चुना गया। श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में बाल स्वच्छता मिशन का विशेष रूप से आयोजन किया गया स्कूल में निबंध कविता चित्रकला और पेंटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों ने चाचा नेहरू वन उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर स्कूल के बच्चे और बच्चियों के ने विभिन्न आकर्षक मन मोहन कविताओं को अपने भाषणों से सबको भाव विभोर कर दिया।
आज बाल दिवस को लेकर बच्चे भी बड़े उत्साहित नजर आए इस मौके पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हर वर्ष के लिए बचपन बहुत यादगार होता है लोगों को बड़े होने के बाद अपना बचपन याद आता है वह उसे बचपन को दोबारा जीना चाहते हैं ऐसे में बाल दिवस के मौके पर दोबारा अपने बचपन को याद कर मन बड़ा ही प्रसन्न हो जाता है।
आज के बाल दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष पुर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएसन व विशिष्ट अतिथि श्री रामाश्रय कुशवाहा ए आरपी विकासखंड सेवरही समीर आलम श्री बृजेश गुप्ता श्री नंदलाल गुप्ता व श्री अशोक गुप्ता केशवर यादव सुनील यादव बृजलाल प्रसाद इंद्रेश यादव जी रहे जिनका माल्यार्पण कर स्कूल श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपचंद चौधरी व उप प्रधानाध्यापक नासिर आलम खान और समस्त विद्यालय परिवार के लोगों ने उनका अभिनंदन किया।
विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे सभी प्रबुद्ध जनों का माल्यार्पण को सम्मानित किया गया हुआ स्कूल के बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों भाषण नृत्य कलाओं करने वाले बच्चों को भी प्रस्तुत किया गया वह उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस दौरान स्कूल प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद व राम आधार कुशवाहा रत्नेश कुमार नूर आलम सिद्दीकी रामानंद साव सैफ अली खान दीपक कुमार मनीष कुमार गुप्ता कृष्णा कुमार गुप्ता रोहित कुमार श्री मति माया गोंड अमरावती वर्मा निक्की कुशवाहा माया मिश्रा मेहरून खातून व सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम का सफल संचालन जाकिर हुसैन शिक्षक वी विनय कुशवाहा ने अपने संचालन से सबका मन मोह लिया।