टोनी बाबू युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्वाचित

टोनी बाबू युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्वाचित
सर्वाधिक मत प्राप्त कर चर्चित युवा चेहरा सर्वेन्द्र खरवार “टोनी बाबू” जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस गत अक्टूबर माह में हुए सांगठनात्मक चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है।इस बार के चुनाव में कई युवा चेहरे सामने आए हैं कुशीनगर जनपद में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए खूब घमासान रहा कई बड़े नेता अपने चहेते को पद पर आसीन कराने के यत्न में जुटे रहे लेकिन टोनी बाबू ने यह सेहरा अपने नाम कर सबको आश्चर्य में डाल दिया
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत विहार खुर्द निवासी व खरवार बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले युवा सर्वाधिक मत प्राप्त कर चर्चित युवा चेहरा सर्वेन्द्र खरवार “टोनी बाबू” जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी व क्षेत्र के लोगों द्वारा सोशल मिडिया व फोन से बधाइयो का दौर खूब चल रहा है इस दौरान टोनी बाबू ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक तमकुहीराज अजय कुमार लल्लू से मिलकर मार्गदर्शन प्राप्त किया और टोनी बाबू ने कहा पार्टी संगठन के विस्तार में जिले के युवा अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चि करें हमारी विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है। संगठन में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।