लक्ष्मीपुर के युवक की सराहनीय कार्य अपने खर्चे से एक महीने मेहनत करके लगाए 32 पौधे

लक्ष्मीपुर के युवक की सराहनीय कार्य अपने खर्चे से एक महीने मेहनत करके लगाए 32 पौधे
आज के परिवेश में इस युवक ने पेश की अनोखी मिसाल पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे
धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया
तमकुही राज – आजकल ज्यादातर युवा अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं वही तमकुही राज विकासखंड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर बाबू के एक युवा जिसका नाम पीयूष गोड है एक अनोखी मिसाल पेश की है
जिसे सभी युवाओं को प्रेरित करने का भी काम किया है पूरे एक महीने से इस कड़ी धूप में मेहनत करके अपने खर्चे से ग्राम सभा को सुंदर दिखाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए कुल 32 पौधे लगाए हैं रास्ते में पड़े कचरे को भी अपने खर्चे से उसका निस्तारण कराया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है ग्राम सभा के लोग इसके कार्यों को देखकर उसका मनोबल को बढ़ाने का काम किया है।