सहकारी गन्ना विकास समिति (बगही) से भारी मतों से विजई घोषित हुए चंदेश्वर यादव उर्फ चंदू यादव व हीरालाल कुशवाहा
सहकारी गन्ना विकास समिति (बगही) से भारी मतों से विजई घोषित हुए चंदेश्वर यादव उर्फ चंदू यादव व हीरालाल कुशवाहा
जीत के बाद क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों ने किया फूल मालाओ से किया जोरदार स्वागत
धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया
गन्ना सहकारी समिति बगही डेलीगेट चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को फतेह मेमोरियल इंटर मीडिएट कालेज के प्रांगण में मतदान हुआ। सुबह से ही चुनाव स्थानों पर काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। डेलीगेट पदों के लिए ज्यादातर सीटों पर तो निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। कुछ सीटों पर कई प्रत्याशियों के होने के चलते बृहस्पतिवार को मतदान का कार्य संपन्न कराया गया। मतदान के पश्चात मतगणना कराकर शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। गन्ना समिति के निर्वाचन अधिकारी व चकबंदी अधिकारी के अनुसार गन्ना सहकारी समिति बगही के डेलीगेट के चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे ।बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। इस बार का डेलीगेट का चुनाव बड़ा ही जबरदस्त कांटे की लड़ाई दिखी एक तरफ कुछ आम आदमी पहली बार चुनाव में दिखे वही कुछ दिग्गज नेताओं ने भी अपनी साख बचाने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे लेकिन ज्यादातर इस बार के चुनाव में या तो पहली बार चुनाव लडने वाले प्रत्याशी जीते हैं या एकदम आम साधारण व्यक्ति इस बार जीत हासिल किये है।
जीत के बाद चंदू यादव व हीरालाल कुशवाहा ने सबका धन्यवाद किया जिन्होंने इस डेलीगेट के चुनाव में आप लोगो ने साथ दिया उसका हम लोग आभारी हैं।
जीत की बधाई देने पहुंचे प्रभु यादव अरविंद यादव उर्फ धुआं सिंह बालकृष्ण यादव अनिल गुप्ता कमलेश यादव। संजय कुशवाहा
रामध्यान कुशवाहा अशोक गुप्ता कोटेदार बृजेश कुशवाहा (सी एम साहब)विजय गुप्ता इत्यादि भरी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।