रोजगार का आधार है खादी उत्पाद :जेपी गुप्ता
रोजगार का आधार है खादी उत्पाद :जेपी गुप्ता
तमकुहीराज रामलीला मैदान में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारम्भ
धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया
तमकुही राज।तमकुहीराज स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां,फाजिलनगर द्वारा आयोजित खादी उद्योग से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए नगरपंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में खादी ग्रामोद्योग ने नई ऊंचाइयां प्राप्त की है । केंद्र सरकार की नीतियों के चलते देश ही नहीं वरन विदेशों में भी इसके उत्पादों का आकर्षण बढ़ गया है।खादी ग्रामोद्योग को विश्वव्यापी पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरखा चलाया।देश ही नहीं विदेशों में भी इसका आकर्षण बढ़ाया। हमारी सरकार की नीतियों के कारण खादी ग्रामोद्योग नें असंख्य प्रतिभाओं को उभरनें व स्वरोजगारी होनें का अवसर दिया है।उन्होनें स्वदेशी अपनाने पर बल देते हुए कहा कि स्वदेशी को अपनाएं तो देश निरंतर प्रगति पर रहेगा।
समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा.बच्चा पांडेय नवीन ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण स्वदेशी की अवधारणा मजबूत हुई है। खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों नें रोजगार सृजन,स्वावलंबन का परचम फहराया है । अध्यक्षता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी तथा संचालन संगीताचार्य व कवि मनंजय तिवारी निर्मल नें किया।आयोजक खादी ग्रामोद्योग संस्थान सपहां,फाजिलनगर के मंत्री पंकज पांडेय ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केशव पांडेय, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष डा.कन्हैया शर्मा,धनंजय राय,दीपक सिंह पटेल ,सभासद रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।