श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना व सहभोज कार्यक्रम हुआ

श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना व सहभोज कार्यक्रम हुआ
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
गंगुआ बाजार (लक्ष्मीपुर बुजुर्ग)आज वसंत पंचमी के अवसर पर श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में पूजा वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत रूप से सरस्वती पूजा सम्पन्न हुआ

उसके बाद बच्चों को प्रसाद वितरण के साथ सहभोज कार्यक्रम हुआ।सरस्वती पूजा सबसे प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है। यह दिन कला ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। यह तिथि वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते हैं, उन्हें सभी कार्यों में सफलता मिलती है। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद प्रधानाचार्य दीपचंद प्रसाद रत्नेश कुमार हरिकेश यादव नूर आलम सिद्दीकी रविन्द्र वर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।