कड़वा सच

Latest Online Breaking News

एम एस सैनिक स्कूल अधमौली गोपालगंज बिहार में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया 

एम एस सैनिक स्कूल अधमौली गोपालगंज बिहार में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया

 

 

माँ सरस्वती के पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाना।- डॉ आचार्य पं राहुल कृष्ण कुंदन

 

 

धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया

 

डिबनी बाजार – आज हर जगह विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम से वसंत पंचमी(सरस्वती पूजा ) मनाया जा रहा है इसी क्रम में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी एम एस सैनिक स्कूल अधमौली गोपालगंज बिहार में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया

जिसमें डॉ आचार्य पं राहुल कृष्ण कुंदन ने अपने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ सम्पन्न कराया।

उसके बाद मां सरस्वती के बारे में कुछ रोचक जानकारी बच्चों को बताया उन्होंने कहा किजब ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की तब पेड़-पौधै एवं जीव-जन्तु इत्यादि सब कुछ दिख रहे थे, लेकिन उन्हें किसी वस्तु की कमी लगी. उस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने कमण्डल से जल निकालकर छिड़का तो सुन्दर स्त्री के रूप में एक देवी प्रकट हुई।

 

उस देवी के एक हाथ में वीणा दूसरे हाथ में पुस्तक तीसरे हाथ में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था. जब उस देवी ने वीणा बजाया तो सृष्टि की प्रत्येक वस्तु में स्वर आ गया. इसी से उनका नाम पड़ा देवी सरस्वती और यह दिन था बसन्त पञ्चमी का, तभी से देव लोक और मृत्यु (पृथ्वी) लोक में माँ सरस्वती पूजा होने लगीहिन्दू परम्परा के अनुसार बसन्त पञ्चमी के दिन माता-पिता अपने बच्चों को विद्याध्ययन के लिए गुरुकुल में गुरु को सौंपते थे. इसी दिन गुरुकुल में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती थी। इस दौरान

प्रबन्धक बिरेष चौहान उप प्रबंधक बालेश्वर चौहान प्रधानाचार्य अवनीश सिंह मुन्ना यादव गोरखलाल श्रीवास्तव अजय प्रजापति जयराम यादव डब्लू राय अभिषेक आर्य आकाश कुशवाहा अजेश चौहान पूजा सिंह अनिता गुप्ता निशा सिंह माया सिंह नीतू गौड़ सुमान्ती गौड़ शिल्पी गुप्ता सीता कुशवाहा अनुष्का शर्मा के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930