ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभा का हुआ चयन

ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभा का हुआ चयन
तमकुहीराज:-सेवरही विकास खण्ड के युवा कल्याण विभाग एवं विकास दल सेवरही द्वारा गाजीपुर इंटर कालेज मे मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस खेल में ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओ का प्रतिस्पर्धा के माध्यम से चयन किया गया । ब्लाक आर्गनाइजर रामप्रवेश यादव तथा ब्लाक कमांडर ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा कालेज में सुबह 11 बजे से दौड़,उच्ची कूद,गोला छेपड़,बालीबाल प्रतियोगिता कराया गया।बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ मे पीयूष भारती बसडीला गुनाकर प्रथम,बालिका वर्ग मे काजल राजभर गाजीपुर प्रथम रहे। एक सौ मीटर दौड़ मे रामबाबू प्रथम रहे।गोला छेपड़ मे बालिका जुलेखा, बालक राज पटेल दोनो गाजीपुर प्रथम रहे।60मीटर गोला छेपड़ मे अंकित राय खुदुरा, निरंजन तरयासुजान प्रथम रहे।लंबी कूद मे अभिषेक यादव बसडीला खुर्द प्रथम रहे।वही बालीबाल मे सलेमगढ़ ग्राम की टीम प्रथम विजेता रही।ब्लाक आर्गनाइजर ने बताया कि उक्त सभी लोग जिला प्रतियोगिता के लिए चुने जा चुके है।सांयकाल 3 बजे समारोह आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।जहाँ मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक डी पी यादव, प्रधानाचार्य महेश चौधरी, नगीना प्रसाद, अभिषेक, मदन,रविन्द्र प्रसाद सहित रामानंद कुशवाहा उपस्थित रहे।