कड़वा सच

Latest Online Breaking News

भाजपा सरकार काले कृषि-क़ानून लागू कर किसानों का नुकसान करना चाहती है-सपा

रिपोर्टर:-रोहित कुमार

भाजपा सरकार काले कृषि-क़ानून लागू कर किसानों का नुकसान करना चाहती है-सपा

तमकुहीराज।एसएनबी। सत्ता के अहंकार में भाजपा सरकार सड़क पर बैठे किसानों को अपने अधिकार के लिए लड़ते हुये किसानों का अपमान कर रही है व ‘किसान सम्मान’ की नाम मात्र की राशि की आड़ में काले कृषि-क़ानून लागू कर किसानों का हजारों -लाखों का नुकसान करना चाहती है। सत्ता के अहंकार में भाजपा किसानों व देश के हर नागरिक की थाली का भी अपमान कर रही है।
उक्त बातें शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोइन्दी बुजुर्ग मे आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपाइयों ने कही । समाजवादी किसान चौपाल कार्यक्रम विधानसभा तमकुहीराज के अध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में किसान बिल के विरोध में किसानों को बिस्तार से समझाया गया। बैठक को मुख्य रूप से सपा नेता त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सेवरही, राजेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेश यादव प्रधान कोइन्दी बुजुर्ग, सुरेश यादव , जाकिर हुसैन, मक्खन जायसवाल, बबलू अली, सुधीर यादव, बब्बन यादव, महम्मद हुसैन, रामनिवास कुशवाहा, नरेश कुशवाहा,अवध निगम,अरशद रज़ा,शाहिद रज़ा, आशिक अली,समाजवादी गायक शेरु मलिक आदि ने संबोधित किया। इस किसान चौपाल मे हरि कुशवाहा, मुन्ना चौहान, बाबू अली, हदीश अंसारी, कमल कुशवाहा, बुन्नीलाल,खजांची यादव,महंथ यादव,रमाकांत यादव,नगीना यादव,अमर कुशवाहा,संजय यादव,मकसूदन अली,असलम,रवि,पंकज बाबू,सदीप,अजीत आदि सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930