कड़वा सच

Latest Online Breaking News

7 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार

अपहरण में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त

कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता

अपहरण में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त

थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत हुए 7 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.12.2020 को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत आदित्य वर्मा उम्र 07 वर्ष को 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर साईकिल से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित का7 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तारर्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 509/2020 धारा 363 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृत की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थी इसी बीच अपहर्ताओं द्वारा अपहृत की मां से व्हाट्सएप काल द्वरा 20 लाख रूपये फिरौती मांगी गयी थी। दिनांक 01.01.2021 को पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से अपहृत आदित्य को 36 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा अभियुक्त यशवन्त कुशवाहा पुत्र प्रसाद कुशवाहा सा0 सरया बुजुर्ग टोला रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना की साजिश में शामिल अन्य अपहर्ताओं को चिन्हित करते हुये गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थीं। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना पटहेरवा,स्वाट, सर्विलांस व साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अन्य अपहर्ताओं/ अभियुक्तगण क्रमश: दीपक गोङ पुत्र संतोष गोङ सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,.अरबाज अंसारी पुत्र सरफुद्दीन अंसारी सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, अभिषेक चौहान पुत्र सीताराम चौहान सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, कलामुद्दीन उर्फ डोला पुत्र हारुन सा0 शिव सरया रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, सुमन्त वर्मा पुत्र नरेश वर्मा सा0 मल्लूडीह वार्ड नं0 7 सिद्धार्थनगर थाना कसयां जनपद कुशीनगर, रुस्तम पुत्र कमरुद्दीन अंसारी सा0 मल्लू डीह थाना कसया जनपद कुशीनगर तथा एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 509/2020 में धारा 364ए/120बी/34 भादवि0 में तरमीम करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1- यशवंत कुशवाहा पुत्र विक्रम प्रसाद सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर
2- दीपक गोङ पुत्र संतोष गोङ सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
3- अरबाज अंसारी पुत्र सरफुद्दीन अंसारी सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
4- अभिषेक चौहान पुत्र सीताराम चौहान सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
5- कलामुद्दीन उर्फ डोला पुत्र हारुन सा0 शिव सरया रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
6- सुमन्त वर्मा पुत्र नरेश वर्मा सा0 मल्लूडीह वार्ड नं0 7 सिद्धार्थनगर थाना कसयां जनपद कुशीनगर
7- रुस्तम पुत्र कमरुद्दीन अंसारी सा0 मल्लू डीह थाना कसया जनपद कुशीनगर।
8- एक बाल अपचारी

*विवरण बरामदगी-*
अभि0गण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो अदद मो0सा0 1-प्लेटिना UP57AS- 4076, 2- स्प्लेन्डर प्रो UP57 S 9653 तथा 08 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद।

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री अतुल्य कुमार पाण्डेय थाना पटहेरवा कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री अमित शर्मा प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर
3. एसओ श्री संजय कुमार थाना कसया कुशीनगर
4. उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5. व0उनि0 श्री राजेश कुमार थाना पटहेरवा कुशीनगर
6. उ0नि0 श्री रमेश पुरी थाना पटहेरवा कुशीनगर
7. हे0का0 अशोक कुमार सिहं स्वाट टीम कुशीनगर
8. हे0का0 अखिलेश यादव स्वाट टीम कुशीनगर
9. का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
10. का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर
11. का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस टीम कुशीनगर
12. का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम कुशीनगर
13. का0 आतीश कुमार सर्विलांस टीम कुशीनगर
14. का0 अनिल यादव साईबर सेल कुशीनगर
15. का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम कुशीनगर
16. का0 शिवानन्द सिहं स्वाट टीम कुशीनगर
17. का0 कृष्णमोहन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
18. का0 महेन्द्र यादव थाना पटहेरवा कुशीनगर
19. का0 सुबेदार यादव थाना पटहेरवा कुशीनगर
20. का0 सुनील यादव थाना पटरेवा कुशीनगर
21. म0का0 आरती तिवारी थाना पटहेरवा कुशीनगर

*मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!