पीएमओ. छोड़ कर आए आई ए एस अरविंद शर्मा.

पीएमओ.. छोड़ कर आए आई ए एस अरविंद शर्मा...
कुछ नया होने की प्रबल संभावना है प्रदेश में
लखनऊ- तेजतर्रार पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा की उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होने जा रहा है। वह आज भाजपा में शामिल हुए। 1988 बैच के आईएएस अरविंद शर्मा ने दो दिन पहले ही VRS लिया है। गुजरात कैडर के आईएएस रहे शर्मा के रिटायरमेंट में अभी दो साल बाकी थे पर भाजपा से प्रभावित होकर वह पहले ही वीआरएस ले लिये।
विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी जी की प्रधानमंत्री से मीटिंग के वक्त अरविंद शर्मा भी मौजूद थे। तभी चर्चा के दौरान उन्हें पार्टी में शामिल होकर कुछ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उत्तर प्रदेश में आज कल में ही एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित होनी है। शर्मा जी “राय” हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में 11 अप्रैल 1962 को जन्मे अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस रहे हैं। पिता का नाम शिवमूर्ति राय है। पीएम मोदी के साथ सीएमओ से पीएमओ तक काम किया है। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तब अरविंद शर्मा ने 2001 से लेकर 2013 तक उनके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में काम किये। जब मोदी जी पीएम बने तो वह अरविंद कुमार शर्मा को अपने साथ पीएमओ लेकर आ गए। 2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। इसके बाद उन्हें प्रमोशन मिला और वह सचिव बने। कोरोना संकट काल में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) की स्थिति काफी खराब हुई तो पीएम मोदी ने अरविंद कुमार शर्मा पर ही विश्वास जताया। पीएम ने शर्मा जी को एमएसएमई मंत्रालय में सचिव के पद पर भेजा।