भाजपा नेता बंटू दिवाकर के सहयोग से गांव में लगा बिजली विभाग का कैम्प

भाजपा नेता बंटू दिवाकर के सहयोग से गांव में लगा बिजली विभाग का कैम्प
प्रदेश सरकार सभी लोगो से अपील कर रही है कि जिनका भी बकाया बिजली का बिल हो वे लोग अपना भुगतान बिजली विभाग में कर दे ताकि अपको बिजली शुचारु रूप से मिलता रहे इसी प्रयास को आज भाजपा के युवा नेता के सहयोग से गांव में ही बिजली विभाग का कैम्प लगवाया ताकि ग्रामीणों को ज्यादा परेशान न होना पड़े
आज़ ग्राम पंचायत बैनई कलां तहसील एत्मादपुर में बिजली विभाग द्वार एक कैम्प लगाया गया जिसमें ग्रामीणों ने श्री हरीओम सिंह जेई व भाजपा नेता बंटू दिवाकर के समक्ष बिजली के बिल जमा करवाए गए जिसमें ग्रामीणों ने अपने बिल अनुसार बिल जमा किए
वहीं उपस्थित शिवराज सिंह उर्फ टीटू चौधरी,सोनू बीरेंद्र सिंह उर्फ अक्को बघेल, व अन्य बिजली विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।