कड़वा सच

Latest Online Breaking News

टीका पूरी तरह से सुरक्षित, हमने लगवाई पहली डोज

टीका पूरी तरह से सुरक्षित, हमने लगवाई पहली डोज

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया

तमकुही, कुशीनगर। कोरोना का टीका लगवाने को लेकर अब आम से खास में उत्साह देखा जा रहा है। शुरुआती दिनों में भले ही भय और टीके को लेकर मन में गलतफहमी थी, लेकिन अब लोग इसे सुरक्षा कवच बताकर सुरक्षित जीवन का आधार बता रहे हैं। शुकवार को टीकाकरण दिवस था तो सीएचसी तमकुही पर सरकारी व गैर सरकारी लोगों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद इन्होंने अपने अनुभव कुछ इस तरह से साझा किया   पूर्व अधीक्षक डा. राकेश गुप्ता ने कहा कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैंने भी टीका लगवाया, जिसमें मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। लैब टेक्नीशियन अनिल प्रजापति ने कहा कोरोना जैसी महामारी में यह टीका सुरक्षा कवच है। इसे लगवाने में कोई दिक्कत नहीं है। टीका लगवाया कोई दिक्कत नहीं हुई।बीपीएम प्रवीण राय ने कहा कि टीकाकरण कराने के बाद पूरी ड्यूटी पूरी की, लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुई। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों में न आए टीका लगवाएं। बीसीपीएम वाहिद ने कहा कि आज मैंने टीका लगवाया और कोई दिक्कत नहीं हुई। ऊपर से अब कोरोना से सुरक्षा भी मिल गई। एचईओ विनय नायक ने कहा कि टीका लगने के बाद काफी समय बीत गया,मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। घबराएं नहीं आप भी टीका लगवाएं। एएनएम सुधा सिंह ने कहा कि मैंने पूरे कोरोना काल में काम किया है। इस बीच कोरोना का डर था। अब टीका लग गया है, मैं पूर्ण सुरक्षित महसूस कर रहीं हूं। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई है। डा. सुमित मिश्र का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए टीका ही एक सहारा है, इसलिए जब भी मौका मिले, तब टीका जरूर लगवाएं।एएनएम बिंदुलता मिश्रा ने कहा कि घबराएं बिल्कुल नहीं, कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं, टीका लगवाकर कोरोना को दूर भगाएं। उमेश राय ने कहा कि जब भी मौका मिले, कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना को इसी से हराया जा सकता है। एएनएम शांति गौड़ ने टीका लगवाने के बाद कहा कि हमने टीका लगवा लिया। आप लोग जब भी मौका मिले, टीका जरूर लगवाएं। टीका खुद लगवाये और अपने साथ ही परिवार व समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करे। सीएचओ नीलम सिंह ने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी टीके से कोरोना से जंग पूरी तरह से जीत सकते हैं। एएनएम मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि टीका हर किसी को लगवाना चाहिए। सीएचओ स्वाति ने कहा कि टीके से ही कोरोना से बचा जा सकता है। टीका लगने के बाद आत्मीय संतुष्टि मिली है। खतरा भी टल गया है। सीएचओ सावित्री ने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि कोरोना का टीका लग गया है। टीके की वजह से कोई इंफेक्शन नहीं है। एएनएम गीता शर्मा ने कहा कि कोरोना को मात देना और जंग जीतनी है तो यह टीका जरूर लगवाएं। एएनएम दिव्या गिरी ने कहा कि टीका लगवाने में उन्हें तनिक भी घबराहट नहीं हुई। विश्वास था कि यह टीका हमें कोरोना से बचाने के लिए ही है। टीका जरूर लगवाएं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031