
अवैध कट्टा के साथ अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग गिरफ्तार
न्यूज़ कुशीनगर उत्तर प्रदेश
जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज भोर में सेंट्रल बैंक कुशीनगर के पास से थाना कसया पुलिस टीम द्वारा शुभम उर्फ शिवम जयसवाल पुत्र राधेश्याम जयसवाल नि0 शहीद बाबा की मजार बाबू बाजार फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, . राज उर्फ अजय खरवार पुत्र शिवशंकर खरवार नि0 वार्ड न0 01 छावनी थाना कोतवाली पडरौना के पास से एक अदद अवैध चाकू व अनुज गुप्ता उर्फ भोलू गुप्ता पुत्र कामेश्वर शाह नि0 वेलाव थाना दरौली जिला सिवान बिहार को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से तथा उनके निशादेही पर चोरी की चार अदद मो0सा0 1.अपाची आऱटीआर 160 बिना नम्बर प्लेट इं0नं0 0E4BC2931156, चेचिस नं0 AMD634KE48C2B83649 व 2.हीरो पैशन प्रो UP57W1093 इंजन नं0 HA10TEHL14334 चेचिस नं0 MBLHA10BJEHL14184, 3.सेन्ट्रो मो0सा0 UP52AA5978 इंजन नं0 UPEOMO91447 चेचिस नं0 MCDKG1B1401M75037 4.हीरो होँण्डा पैशन प्रो UP52AJ6380 इंजन नं0 42801 चेचिस नं0 42484 व एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2021 धारा 41/411/414/420 भादवि, मु0अ0स0 95/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 96/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 97/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।