कड़वा सच

Latest Online Breaking News

ऑनलाइन सेक्स के नाम पर युवाओ से ब्लैकमेल करने का नया खेल।

ऑनलाइन सेक्स के नाम से युवाओ से
ब्लैकमेल करने का नया खेल।

 

बोकारो से शेखर की रिपोट।

 

मेट्रो सिटी में अपराध की दुनिया में एक हसीना फर्जी ,पुलिसऔऱ यू ट्यूब के द्वार खौफनाक खेल खेला जाता है। वही अब छोटे शहरों में भी यह खेल खेला जाने लगा है। दरअसल यह खेल एक अनोखी खेल है। जो एक हसीना रहती है ।फर्जी पुलिस और यूट्यूब की खेल हैं। और ग्राहक को बुरी तरह से अपने चंगुल में फंसा कर पैसे ठगते हैं। इस खेल का नाम है हनी ट्रैप नाम थोड़ा अलग है। लेकिन खतरनाक भी इस खेल में यूट्यूब का सहारा लिया जाता है। जहां एक हसीना और फर्जी पुलिस के सहारे यह खेल खेला जाता है । मेट्रो सिटी में काफी फल फूल रहा है ।

एटीएम आर खातों से रकम उड़ाने वाले साइबर अपराधी ने लॉकडाउन के दौरान ठगी का यह नया तरीका इजाद किया है फेसबुक मैं लड़कियों पर कमेंट करने वालों पर पहली इस पर पहली नजर होती है ।

 

सोशल साइड में ऐसे लोग की हरकतों पर नजर रखता है। जो लड़की की तस्वीर पर खूब कमेंट और लाइक करते हैं ।जैसे ही शिकार पर होता है। सबसे पहले उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है। वैशे ही खेल शुरू हो जाती है। जिसका नाम है हनी ट्रैप
फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर होते ही गिरोह की महिला सदस्य शिकार के साथ किसी ना किसी बहाने से चैट शुरू कर देती है और धीरे-धीरे उस से जान पहचान बनाने के साथ-साथ उसका व्हाट्सएप नंबर लिया जाता है इस दौरान लड़की अपने शिकार को ऑनलाइन सेक्स के लिए

उकसाती है पहली लड़की अश्लील हरकत करती है और दूसरी तरफ से भी वही हरकत होती है तब लड़की उसे रिकॉर्ड कर लेती है यहीं से शुरू होता है सेक्स के नाम पर ब्लैक मेलिंग का खेल और अब दो लोग की एंट्री होती है।
वीडियो जैसे ही रिकॉर्ड करने वाली लड़की अपने शिकार से उसके वीडियो के लिए पैसा की डिमांड करती है साथ में यह भी धमकी देती है कि अगर उसे पैसा नहीं दिया तो वह वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर देगी।
अगर शिकार नहीं भरा तो थोड़ी देर बाद क्राइम ब्रांच के अधिकार के नाम पर फोन आना शुरू होता है यानी तीसरा का किरदार फर्जी पुलिस यह बताया जाता है कि उसके ऊपर मामला दर्ज हो चुका है अगर बचना है तो वह लड़की को पैसा दे दे।
थोड़ी देर में उसे एक यूट्यूब उसका भी कॉल आ जाता है वह बताता है कि उसे एक वीडियो अपलोड करने के लिए दिया गया है अगर इसके एवज में वह पैसा नहीं देता है तो यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा लगातार पैसा के लिए धमकी मिलती रहती है थक हार कर प्रकार पैसे देकर पीछा छोड़ आता है।
साइबर अपराध के गिरोह में शामिल युक्तियां बेहद शातिर है वह सुनियोजित तरीके से लोगों को झांसे में लेती है कई स्थान पर तो ठगी का सिलसिला मिस कॉल से शुरू होता है रॉन्ग नंबर लगाने की बात कह कर बताया जाता है कि सामने कोई महिला बात कर रही है क्या इसके बाद गिरोह के सदस्य अपने शिकार की गतिविधि चेक करते हैं।
यह ग्रुप पुलिस अधिकारी के प्रोफाइल का भी इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहा है लड़कियां अपने शिकार को असली पुलिस वाले की तस्वीर से धमक आती है रांची के साइबर डीएसपी सुमित कुमार की वर्दी वाली तस्वीर दिखाकर लाखों से ठगी करने वाले 11 साइबर अपराध बीते मंगलवार को राजस्थान के अलवर में पकड़े गए हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!