संगठन को मजबूत व समाज को जागरूक करने के लिए घर घर पहुंच रही हैं गाडगे यूथ विग्रेड की टीम

संगठन को मजबूत व समाज को जागरूक करने के लिए घर घर पहुंच रही हैं गाडगे यूथ विग्रेड की टीम
अपने समाज के लोगो को जागरूक व अधिकार दिलाने की जरूरत है-सोनू कन्नौजिया
भदोही:- आजकल हर जगह देखने को मिल रहा है कि समाज के दलितो पर अत्याचार आज भी जारी है और उनके अधिकार को भी देने से लोग विरोध करते रहते है।जिसको हक मिलना चाहिए उसके बाद भी व व्यक्ति किसी न किसी के दबाव में अपने हक को नही ले पाता है इसका कारण एक ही है कि हमारा धोबी समाज मे एकता की कमी है हम लोग संगठित नही है जिसके चलते हमारे समाज को आज भी अत्याचारों से गुजरना पड़ रहा है और प्रताड़ित होना पड़ रहा है जिसको लेकर गाडगे यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय संरक्षक श्री अमरदीप माथुर जी के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष के हर राज्यों से लेकर हर जिले में इनकी पहल से धोबी समाज के लिए एक ताकत उभर कर सामने आई है जिसका नाम गाडगे यूथ विग्रेड के नाम से जाना जा रहा है।

जिसकी पहल अमरदीप माथुर जी के नेतृत्व में हमारे समाज के लोगो को उनका हक दिलाने से लेकर उनको न्याय व समाज मे अपना एक जगह देने का काम ये संगठन कर रहा है।जिसके नेतृत्व में आज भदोही जिले के ग्राम सभाओं में समाज को जागरूक करने के लिए दिलीप भीम कनौजिया प्रदेश सचिव एवं गाडगे यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सोनू कनौजिया जी के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे दर्जनों की संख्या में लोग घर घर जाकर लोगो को संगठित करने का काम कर रहे हैं।