प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी के कार्यक्रम में पहुंचे किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष- कामेश्वर सिंह

तमकुहीराज- किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आज कुशीनगर जिले के तमकुहीराज ब्लाक परिसर में पहुंचे यहाँ पहुचने से पहले रास्ते में भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने रास्ते मे जगह जगह उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उसके बाद तमकुहीराज के ब्लाक परिसर में प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके बाद जिलाउपाध्यक्ष केशव पाण्डेय ने भी उनका स्वागत किया।इस दौरान मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे इस दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवागत जिलाध्यक्ष कवि मंन्जय तिवारी ने स्वागत गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया।
इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय रॉय, गुड्डू रॉय, मान सिंह चौहान,मण्डल अध्यक्ष भी मौजूद रहे।