मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं व महिलाओं को पुलिस ने किया जागरूक

*💐मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं व महिलाओं को पुलिस ने किया जागरूक*
*💐पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार में स्थित माडर्न सेंट्रल एकेडमी परिसर में हुवा आयोजन*
*💐छात्राओं व महिलाओं को डायल 112 व1090 के साथ 1098 के बारे में किया गया जागरूक*
*💐कार्यक्रम को सब इंस्पेक्टर विवेक तिवारी,सब इंस्पेक्टर शशांक राय,चौकी इंचार्ज समउर बाजार प्रमोद कुमार,वरिष्ठ पत्रकार ओपी सिंह,पारस नाथ पाण्डेय,अभय पाण्डेय,ओमप्रकाश खरवार आदि लोगो ने किया सम्बोधित*
*💐कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह ने सभी अतिथियों का प्रगट किया आभार*
*💐कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व पत्रकारों को अंगबस्त्र देकर किया गया सम्मानित*
*💐कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार व कवि मंन्जय तिवारी निर्मल द्वारा किया गया*
*💐कार्यक्रम में पत्रकार राजेश पाण्डेय,अदया सिंह,धर्मेंद्र कन्नौजिया सहित भारी तदात में छात्राएं महिलाएं व अविभावक उपस्थित रहे*