दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावट खोरी रोकने के लिए हुई छापेमारी

दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावट खोरी रोकने के लिए हुई छापेमारी
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
एफ डी ए की टीम ने पुलिस के साथ भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल
फाजिलनगर में रिफाइंड पाम ऑयल(अमृत ब्रांड) 25 टीना मूल्य 48540रू का सीज कर खाद्य कारोबार कर्ता के अभिरक्षा में दिया गया
कुशीनगर:-दीपावली पर्व को देखते हुए खाने पीने की वस्तुओं को मिलावट खोरी से रोकने के लिए
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ व जिलाधिकारी कुशीनगर के पालन में दीपावली पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत नायब तहसीलदार, कसया व अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में दिनांक आज 27.10.2021 को नीचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह एवं सीजर की कार्यवही किया गया।
1-अभिषेक बर्नवाल रामकोला रोड मदारी पट्टी कसया रस्क
2 -अंगद मद्धेशिया देवरिया रोड कसया चमचम
3 -काशीनाथ देवरिया रोड कसया छेना की मिठाई
4 -भोला सदर टोला हेतिमपुर खोआ
5 -संजय कुमार बर्नवाल फाजिलनगर रिफाईण्ड पामाआयॅल
अमृत ब्राण्ड
रामकोला रोड मदारी पट्ट्ी कसया में स्पेशल मिल्क रस्क (हेेल्दी प्रीमियम) की 368 पैकेट को मूल्य-11040 रू. सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दे दिया गया, तथा भोला की दुकान से छेने की मिठाई प्रथम दृष्टया खाने योग्य नही पाये जाने के कारण ़मौके पर बिनष्ट करा दिया गया, फाजिलनगर मे रिफाईण्ड पामोआयॅल (अमृत ब्राण्ड) कुल 25 टिना मूल्य-48540 रू. का सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दिया गया।
अभिहित अधिकारी मानिक चन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आमजनमानस को सुचित किया है कि खाद्य पदार्थ पर निर्माण तिथि व वैधता तिथि देखकर की खाद्य पदार्थो की क्रय करें। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अन्जनी कुमार श्रीवास्तव, व श्री सतीश कुमार, श्री सच्चिदानन्द गुप्ता, श्री पंकज कुमार कन्नौजिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे।