देवी भागवत कथा महापुराण सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु

देवी भागवत कथा महापुराण सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु
श्रेष्ठ महापुराण है श्रीमद् देवी भागवत:-आचार्य पं राहुल कृष्ण
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कन्या पूजन कर दिया नारी सशक्तीकरण का संदेश
गोपालगंज- विकासखण्ड पंचदेवरी के राजपुर में चल रहे श्री मद्द देवी भागवत महापुराण में वैदिक विद्वान वाराणसी से पधारे पं अभिषेक शुक्ला ने वैदिक विधान से मंडप पुजन व ब्यास पीठ का पुजन सम्पन्न कराया और कथा का रसपान शुरू हुआ आज कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ कथा सुनने के लिए एकत्रित हो गई ।इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य पं0राहुल कृष्ण कुन्दन जी महाराज ने कहा कि कि मां भगवती कोई ऐसा जगह या कोई व्यक्ति स्थान नहीं जो भगवती से परे हो भगवती महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवती भाव में स्थित होती जब जब भक्त जिस रूप में याद करते हैं मां कभी लक्ष्मी, सरस्वती,कभी काली ,कभी राम , कृष्ण रूप में परिवर्तित होती रहती है इस मौके पर पं राहुल पाण्डेय,पं मार्कण्डेय द्विवेदी व मुख्य यजमान डॉ रमेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मालती देवी ने पूजन सहित पूरे परिवार के साथ क्षेत्र के लोग भक्ति मय कथा का आनन्द ले रहे है।