पटहेरवा थाना अंतर्गत समउर चौकी इंचार्ज को मिली बड़ी सफलता

पटहेरवा थाना अंतर्गत समउर चौकी इंचार्ज को मिली बड़ी सफलता
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तीन राशि गोवंश के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पटहेरवा पुलिस की सक्रियता के चलते गौतस्करो को पकड़कर भेजा जा रहा जेल
तमकुहीराज- पटहेरवा थाने के मीर बिहार के रास्ते बिहार जा रहे तीन गोवंश को समउर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार के द्वारा गुरुवार को दोपहर में बरामद कर लिया। पकड़ा गया गोतस्कर का नाम चन्दन पुत्र भुआल जो सपहा कसया का रहने वाला है। पकड़े गए गोतस्कर को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि गोकशी के लिए मवेशियों को बार्डर के पार ले जाते हैं और महंगे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने गोतस्कर का चालान करते हुए जेल भेज दिया। इस दौरान समउर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार के साथ समउर पुलिस चौकी के स्टाप रहे मौजूद।