ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तमकुही तहसील के सदस्यों को वितरित किया गया परिचय पत्र

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तमकुही तहसील के सदस्यों को वितरित किया गया परिचय पत्र*
*धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया*
*पत्रकार संगठित रहेगा तो ही सुरक्षित रहेगा-पारस नाथ पाण्डेय*
तमकुहीराज:-पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने प्रभाव को लोहा मनवा चुके ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तमकुहीराज के तहसील अध्यक्ष पारस नाथ पाण्डेय ने आज शगुन मैरेज हाल तरया मोड़ पर पत्रकरो की बैठक की गई जिसमें संगठन के सदस्यों को परिचय पत्र वितरण किया। उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता करना पत्रकार के लिए बहुत कठिन हो गया है पत्रकार किसी बिंदु या ऐसे विषय पर लिखता है जिससे अवैध कारोबारियों के साथ भ्रष्टाचारियों की मोटी कमाई मारी जाती है तो वह सभी प्रकार से पत्रकार को प्रताड़ित करना प्रारंभ कर देते हैं।
तब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है एवं उनकी यथासंभव मदद करता है। उन्होंने आगे कहा जो पत्रकार संगठन से नहीं जुड़ते उन्हें कहीं न कहीं नुकसान का सामना करना पड़ता है एवं जब संगठन उनकी मदद करता है तब उन्हें संगठन का महत्व भी पता चलता है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर सिंह सूर्यवंशी पत्रकार दीपक पाण्डेय पारस नाथ पाण्डेय अजय सिंह सत्य प्रकाश मिश्रा जाहिद हुसैन अंजनी सिंह प्रवीण शाही ओमप्रकाश रॉय लल्लन जी कृष्णा यादव भगवान तिवारी अशोक सिंह गुड्डू तिवारी इत्यादि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।