हनीट्रैप मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

हनीट्रैप मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
अभियुक्त में तीन पुरूष व एक महिला गिरफ्तार
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा- एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एक युवती के अबॉर्शन के दौरान हुई मौत के मामले में हॉस्पिटल के कथित डॉक्टर सेराज ने अपने बचाव के लिए जांच कर रहे चौकी इंचार्ज के ऊपर एफ आर लगाने के लिए दबाव बनाने लगा जब वह उसमें कामयाब नहीं हो पाया है तब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर
एक कुचक्र रचकर उक्त मिथ्या साक्ष्य को आधार बनाकर सोशल मिडिया पर बतौर विधिक हथियार बनाते हुए जान बुझकर आडियो विडियो वायरल किया ताकि चौकी प्रभारी की छवि को धूमिल करते हुए अनुचित लाभ अर्जित किया जा सके। जिसके विरुध्द पुनः दिनांक 02.06.2022 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/22 धारा मु0अ0सं0 210/22 धारा 115,116,193,120बी, 34 भादवि व 68 आईटी एक्ट दर्ज किया गया है जिससे सम्बन्धित वांछित चल रहे गिरफ्तार होने वाले में कथित डॉक्टर सेराज अहमद पुत्र अमानत अली नि0 हरपुर बेलही थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर उम्र करीब 29 वर्ष , गोविन्द यादव पुत्र धनेश यादव सा0 पकङियार पश्चिम टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर उम्र करीब 29 वर्ष, सुमित राय उर्फ गोलू राय पुत्र रामअवतार राय सा0 अशोगवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर उम्र करीब 28 वर्ष व अभियुक्ता प्रीति सिंह पुत्री बिजली सिहं निवासी मीरबिहार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर उम्र करीब-24 वर्ष को आज दिनांक 03.06.2022 को समय 10.30 बजे लबनिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सिंह उ0नि0 देशराज सरोज उ0नि0प्र0 प्रमोद कुमार हे0का0 लक्ष्मण सिंह हे0का0 राकेश गौङ म0का0 अंजनी यादव का0 जयहिन्द यादव का0 दिपक सिंह रहे।