जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा तहसील तमकुहीराज में अधिवक्ताओं संग वार्ता की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया।
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा तहसील तमकुहीराज में अधिवक्ताओं संग वार्ता की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया।
अधिवक्ताओ ने मुआयना करने की मांग, आर्डर शीट की नकल त्वरित उपलब्ध कराने व बैनामा की फाइल में पत्रावली लेखपाल के स्तर से लंबित, न्यायिक उदासीनता आदि समस्याएं गिनायीं।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कुशीनगर- अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे एच0 एन0 सिंह व अन्य द्वारा जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने फाइलों का मुआयना करने की मांग, आर्डर शीट की नकल त्वरित उपलब्ध कराने, बैनामा की फाइल में पत्रावली लेखपाल के स्तर से लंबित, न्यायिक उदासीनता आदि समस्याएं गिनायीं। इस क्रम में उन्होंने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव की कार्यप्रणाली से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उपजिलाधिकारी से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है, लेकिन तहसीलदार की कार्यप्रणाली से वे खिन्न दिखे। वकीलों ने कहा कि जब न्यायालय की दूरदर्शिता को वकील देख लेंगे तो हड़ताल नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जब पीठासीन अधिकारी कानून से इतर जाकर कोई फैसला करते हैं तो उन्हें परेशानी होती है। इस क्रम में उनके द्वारा यह भी शिकायत की गई कि अधिवक्ताओं द्वारा किसी मामले में जो तर्क दिया जाता है उस तर्क का सार फैसले में नहीं आता है तो कानून के प्रति उनका विश्वास कम होता जाता है।
जिलाधिकारी महोदय ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को काफी गंभीरता से सुना तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु उन्हें आश्वासन भी दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा वकीलों के बैठने के स्थानों को जाकर देखा गया तथा उन्होनें अधिवक्ताओं के लिए बने अधिवक्ता संघ के कमरे का भी निरीक्षण किया व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान एच एन सिंह अमरनाथ सिंह अशोक पाण्डेय रजनीश रॉय मार्कण्डेय वर्मा आर एन पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।