पटहेरवा थानेदार चौकीदार के घर पी चाय,बोले- पुलिस की सबसे मजबूत कड़ी हैं चौकीदार

रक्षाबंधन के दिन थानेदार पहुच गए चौकीदार के घर,हर्षोउल्लास से मनाया राखी का त्योहार
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
थानेदार चौकीदार के घर पी चाय,बोले- पुलिस की सबसे मजबूत कड़ी हैं चौकीदार
गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार ने नई पहल की है। उन्होंने चौकीदारों का हौसला बढ़ाते हुए आज से उनके घर चाय पीने की नई शुरुआत की है। इसके साथ ही उन्होंन जोन के सभी 11 जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किया है।
चौकीदार के घर की पुत्रियों ने इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह को राखी बांध कर मनाया राखी पर्व
पटहेरवा गाव के चौकीदार गोरख यादव के घर शुक्रवार को सुबह प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह पहुच कर मनाया रक्षा बंधन का पर्व
प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदार को भेंट किया रास्ट्रीय ध्वज तिरंगा
अचानक रक्षा बंधन पर्व पर चौकीदार के दरवाजे पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक को देख हर्षित हुवा पूरा परिवार
*💐चौकीदार के घर प्रभारी निरीक्षक अपने पूरे टीम के साथ चौकीदार व उसके परिजनों बच्चो संग खुशी पूर्वक मनाया पर्व*