श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर बुजुर्ग में अमृत महोत्सव के सप्ताह में तिरंगा लहराये अध्यापक और छात्र ,छात्राएं।

श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर बुजुर्ग में अमृत महोत्सव के सप्ताह में तिरंगा लहराये अध्यापक और छात्र,छात्राएं।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
विद्यालय स्टाफ ने तिरंगे का सैल्यूट कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर बच्चों में रक्षा सु़रक्षा का संकल्प कराया गया।
तमकुहीराज-गंगूआ- भारत सरकार के आदेशानुसार हर जिले के प्रत्येक विद्यालय व सरकारी संस्थाओं में आजादी के 75 वर्ष के उपरांत अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर जगह करा रही है।यह कार्यक्रम सरकार के आदेशानुसार विभाग के निर्देश 11th अगस्त से चल रहा है।
इसी क्रम में आज लक्ष्मी पुर बुजुर्ग के श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं व अध्यापको ने मिलकर अमृत महोत्सव के सप्ताह में तिरंगा लहराया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद के साथ विद्यालय के शिक्षक दीपचंद प्रसाद नासिर खान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।