प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समउर बाजार में मिलेगी हेल्थ एटीएम की सुविधा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समउर बाजार में मिलेगी हेल्थ एटीएम की सुविधा
सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी व विधायक डॉ असीम कुमार ने किया उदघाटन
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार
सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं अब और हाईटेक होगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिये जिले के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समउर बाजार में देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी व तमकुहीराज विधायक डा. असीम कुमार राय के द्वारा हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया।उक्त लोगो ने कहा कि समउर पीएचसी पर हेल्थ एटीएम पहुंचने से निश्चित ही मरीजों को बड़ा लाभ मिलने वाला है।
सांसद ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाने में मदद मिलेगी। लोगों की सेहत ठीक रहेगी। जिससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर नियंत्रित रहेगा। कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब कमजोर पिछड़े और वंचित व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का निशुल्क लाभ मिले। जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीन की लगवाई जा रही है। विधायक तमकुहीराज ने कहा कि इस हेल्थ एटीएम को लगाने का मकसद स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करना है। सरकार ने यह योजना लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की है। जिससे सही समय पर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और उन्हें जांच के लिए परेशान न होना पड़े। सीएमओ कुशीनगर ने बताया कि एटीएम हेल्थ मशीन के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें बीपी, प्लस आक्सीमीटर, ईसीजी, एचबी शुगर, एचबीएएनसी, पीआरएल, थाइराइड, डी डाईमर, ट्रॉपनिन आई और डब्लूबीसी आदि की जांच करा सकेंगे। इस हेल्थ मशीन में 42 अलग अलग प्रकार की जांचे होंगी।इससे मरीजों को न सिर्फ लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा,बल्कि मोबाइल पर ही मरीजों को रिपोर्ट भी मिल जाएगा
इस अवसर पर सीएचसी तमकुही के अधीक्षक डा. अमित राय ने बताया कि मरीज को हेल्थ एटीएम की सुविधा लेने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर, डेट आफ बर्थ, जेंडर और नाम दर्ज कराने पर ही जांच सुविधाओं का लाभ ले सकते है। साथ ही उनके मोबाइल पर रिपोर्ट भी मिल जायेगा। उदघाटन के मौके पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चन्द्र, भाजपा नेता डा. विजय राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तमकुही वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय, बीडीओ तमकुही गोपीनाथ पाठक, राधेश्याम पाण्डेय, आलोक शाही, अतुल शाही, वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक संजय द्विवेदी, बीपीएम प्रवीण राय, एचआई चन्द्रप्रकाश, बीसीपीएम वाहिद हुसेन, अमित राय, विजय चौहान, अटल गुप्ता आदि सहित क्षेत्र की समस्त सीएचओ, एएनएम, आशाकर्मी व जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।