बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी एक गाय

बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी एक गाय
रोशन कुमार कन्नौजिया
पडरौना- बिजली विभाग की लापरवाही से आज एक गाय इसकी भेट चढ़ गई मामला सुखपुरा टोला मोहन पट्टी के सामने 11 हजार वोल्टेज के तार एक गाय के ऊपर टूट के गिर गया जिससे तत्काल उसकी मृत्यु हो गई।ग्राम के ही सीताराम चौहान पुत्र बहादुर चौहान की गाय मोहन पट्टी सड़क के किनारे अपने गाय को रोज की भाती चारा डालकर अपना काम करने लगे तभी शाम 4 .30 ग्यारह हजार बोल्टेज की तार उनके छप्पर से होकर गुजरी है जो अचानक टूट के गाय के ऊपर गिर गया जिससे तत्काल उसकी मृत्यु हो गई । ग्रामीणों का कहना हैं कि बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया गया था कि ये तार जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है लेकिन विभाग के द्वारा अनसुना किया गया।जिसका खामियाजा आज उठाना पड़ा।