निरंतर खेलकूद के आयोजन से युवाओं को मिलेगा भविष्य संवारने का अवसर। महेन्द्र

निरंतर खेलकूद के आयोजन से युवाओं को मिलेगा भविष्य संवारने का अवसर। महेन्द्र
कुशीनगर महोत्सव का पांचवां आयोजन
सिसवानाहर
खेल कूद जीवन का एक नियमित हिस्सा होना चाहिए जिससे शरीर तो ठीक रहता ही है साथ ही मानसिक विकास भी होता है। कुशीनगर महोत्सव के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को बढ़ाना अपने आप में सराहनीय कार्य है जिससे युवाओं को भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा।
उक्त बातें भाजपा नेता व देवरिया से रहे पूर्व एमएलसी महेंद्र यादव ने मंगलवार को कुशीनगर महोत्सव के पांचवें दिन आयोजन में द प्रेसीडेंट स्कूल दनियाडी के प्रांगण में कुस्ती प्रतीयोगिता को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कुस्ती बहादुरों का खेल रहा है। पूर्व में लगभग हर घर में पहलवान हुआ करते थे जिनसे जुड़ी खेल कूद की घटनाएं आज भी आम जनमानस के चित्त में बसा है। इससे पूर्व आँचल यादव कुशीनगर व अमृता यादव बनारस महिला प्रतिभागियों ने दांव आजमाएं जिसमे आँचल विजय रही। आंचल को पांच हजार व अमृता को तीन हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरूष प्रतिभागियों में विनय गोरखपुर ने अरविन्द कुशीनगर को, शतिराज गोरखपुर ने अखलेश पडरौना को विशाल गोरखपुर ने रोशन बनारस को, अंकित गोरखपुर ने -रितेश गोरखपुर को,मोनू पडरौना ने नवनीत देवरिया को, विशाल देवरिया -प्रियांशू मिश्र दनियाडी को पटखनी दी जबकि मंजेश देवरिया व रोहित कुशीनगर बराबर रहे विजयी पहलवानों को तीन हजार जबकि पराजित पहलवानों को दो हजार के नगद राशि से सम्मानित किया गया। आयोजक व एपीएन न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय राय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ के लोगो ने इस आयोजन में अपना पूरा समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए सभी सहयोगी लोग बधाई के पात्र है।इस दौरान मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि अजय राय पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कुशीनगर आयोजक श्री निवास राय, शैलेंद्र तिवारी,रविन्द्र राय,अरविंद सिंह, दीनानाथ सिह,अमित राय, सुधीर शाही,प्रहलाद राय, आदित्य राय, अनुवभव राय ,अनुज,अनूप,सुगेन्द्र राय,पुनम राय, कंचन राय, कनकलता राय, बिनीता,गुड़िया राय, आदि सम्मानित गण प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।