सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव 8 नवम्बर को निवर्तमान अध्यक्ष रूदल अली ने किया पर्चा दाखिला

सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव 8 नवम्बर को निवर्तमान अध्यक्ष रूदल अली ने किया पर्चा दाखिला
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कर्मचारियों के हक के लिए संघ के साथ मैं हमेशा साथ खड़ा रहा हु और हमेशा रहूंगा-मजीबुल रहमान उर्फ रूदल अली
तमकुहीराज-तमकुहीराज विकास खंड के लगातार 12 वर्षो से ब्लाक अध्यक्ष के पद को शुशोभित करते हुए मजीबुल रहमान उर्फ रूदल अली जो तमकुहीराज ब्लाक के सफाई कर्मचारियों के बहुत ही चहेते व लोकप्रिय है। और इस वर्ष भी सभी ब्लाक के कर्मचारि इन्ही को अपना ब्लाक अध्यक्ष चुनने के लिए बेताब हैं।आज उनके द्वारा इस वर्ष चुनाव में आज अपने सहयोगियों के साथ बिकास खण्ड़ तमकुही राज के मीटिंग हाल में सफाई कर्मी संघ के द्विवार्षिक अधिवेश हेतू अध्यक्ष पद हेतू नामांकन किया । निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मजीबुल रहमान उर्फ रूदल अली ने पर्चा दाखिल के बाद कहा कि संघ के साथ मैं अपने कर्मचारियों की किसी भी समस्या को लेकर आज 12 वर्षो से अपने सफाई कर्मचारियों के लिए दीन रात खड़ा रहा हूँ और आगे भी खड़ा रहूंगा। पर्चा दाखिला के दौरान ब्लाक मंत्री अंगद प्रसाद तथा ब्लाक कोषाध्यक्ष गुड्डू प्रसाद गोंड चुनाव अधिकारी मुनीब गौतम, प्रेमचंद्र सैनी, प्रमोद कुमार (चंदन)जी के उपस्थिति में हुआ। और मजीबुल रहमान उर्फ रूदल अली के प्रस्तावक के रूप भगवती प्रसाद रहे।और इनके साथ सहयोगी में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मिरहसन अंसारी, राहुल मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, महेंद्र मिश्र, सुनील प्रसाद, बिंदु कुमार यादव, सुनील प्रसाद श्रीवास्तव ,बीरबहादुर शर्मा, मूरत गौतम, रोहित ठाकुर, विनोद यादव, सुजीत कुशवाहा, शमशाद आलम, उमा यादव, विजय रविदास, अवधेश, आदि उपस्थित रहे।