पटहेरवा पुलिस की बड़ी कामयाबी 50 लाख के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

पटहेरवा पुलिस की बड़ी कामयाबी 50 लाख अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरास्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
पटहेरवा/कुशीनगर-आज मंगलवार को पटहेरवा थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर महुअवा कांटा के पास से एक कंटेनर को पटहेरवा पुलिस ने दिन के दो बजकर30 मिनट पकड़ा जिसमे कंटेनर पर कास्मेटिक का समान रखा हुआ था जिसकी जांच पड़ताल करने पर कास्मेटिक सामानों के बीच छुपाकर रखे गए दोकुंटल10 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
चुनाव नजदीक देखकर पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के द्वारा पूरे थाने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द कन्नौजिया के कुशल पर्वेक्षण में पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह व अपने थाना फोर्स व प्रभारी एस टी एफ शैलेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पहले से मौजूद महुअवा कांटा के साथ तैनात थे जैसे ही संदिग्ध कंटेनर नं NL01Q3782 पहुंचा जिसको पुलिस ने उसको रोक कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया जांच पड़ताल में कंटेनर में रखे कॉस्मेटिक सामानों के बीच चार बोरे में अवैध दो कुंटल 10 किलो गांजा को पटहेरवा पुलिस ने पकड़ा जिसमे दो अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त नागेंद्र सिंह व जनवेश सिंह जो कि दोनों एक ही जनपद मैनपुरी थाना बेवर के रहने वाले हैं।जब कि एक वांछित अभियुक्त जिसका नाम राजू गुप्ता जो थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ का निवासी हैं उसके ऊपर भी अभियोग पंजीकृत हुआ है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
बरामदगी करने वाली टीम में पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह एस टी एफ प्रभारी लखनऊ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम सहाय चौहान, उपनिरीक्षक शशांक रॉय, कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल जय हिंद यादव, हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल जावेद आलम, सिद्दीकी, बरनाम सिंह, मृतुन्जय सिंह, कमाण्डो दयानंद मिश्रा एस टी एफ मुख्यालय लखनऊ इन सभी लोगो के द्वारा इतनी बड़ी कामयाबी पटहेरवा पुलिस को मिली।