मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन विद्यावती देवी महाविद्यालय में सम्पन्न

मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन विद्यावती देवी महाविद्यालय में सम्पन्न
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
किसी भी देश के लोकतंत्र की मजबूती वहां के मतदाताओं पर निर्भर है।- दीपक कुमार गुप्ता(तहसीलदार)
तमकुहीराज:- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज तमकुहीराज के झरहि पर स्थित विद्यावती देवी महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें छात्र व छात्राओ को जागरूक किया गया और मतदान के दिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी को जागरूक किया गया।
आज के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार तमकुहीराज मनोज शर्मा खण्ड विकास अधिकारी, तमकुहीराज अंकिता सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी तमकुहीराज थी।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यावती देवी महाविद्यालय के बालिकाओं के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बेहतरीन रंगोली बनाने वाले में प्रथम पुरस्कार सुष्मिता पटेल व उनकी सहेलियां व दूसरे स्थान पर नेहा रॉय व तृतीय पुरस्कार विजय लक्ष्मी तिवारी को मिला व इन बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया
इस कार्यक्रम में राजू सिंह, अंजनी सिंह, अमरनाथ यादव, अजय सिंह, देवेन्द्र कुमार ओझा, राम प्रकाश शर्मा, वीरेन्द्र कुशवाहा, राजेश यादव, बृंदा चौधरी, हेमलता गुप्ता,उपस्थित रहे।