स्मार्टफोन वितरण में पैसे लेने की शिकायत पर विद्यालय प्रबंधक व संलिप्त शिक्षकों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

स्मार्टफोन वितरण में पैसे लेने की शिकायत पर विद्यालय प्रबंधक व संलिप्त शिक्षकों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
अनुरागी देवी महाविद्यालय बहुआस कप्तानगंज का है मामला
माननीय सांसद कुशीनगर को छात्र-छात्राओं ने की थी शिकायत
उपजिलाधिकारी कप्तानगंज द्वारा लिया गया त्वरित संज्ञान
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत दिनांक 18 मई 2022 को अनुरागी देवी महाविद्यालय बहुआस कप्तानगंज कुशीनगर में अपराहन 3:00 बजे माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे व माननीय विधायक हाटा मोहन वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज की उपस्थिति में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बी ए तृतीय वर्ष के कुल 304 छात्रों के सापेक्ष कुल 200 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया जाना था। स्मार्टफोन को माननीय सांसद द्वारा नि:शुल्क बताते हुए विद्यालय के छात्रों से पूछा गया तो छात्र/छात्राओं ने शिकायत की कि उनसे कुछ शिक्षकों द्वारा स्मार्टफोन की एवज में 1000 से1800 रुपये तक लिए गए हैं।
मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी कप्तानगंज गोपाल शर्मा द्वारा मौके पर उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा लिखित बयान के आधार पर विद्यालय के प्रबंधक तथा शिक्षक दीपक व मार्कण्डेय के खिलाफ 20 मई 2022 को भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष कप्तानगंज कुशीनगर को पत्र प्रेषित कर दिया गया जिस पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। विदित हो कि इस संदर्भ में कुछ छात्रों द्वारा ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भी पैसा भेजा गया है।