जनसहयोग से बने पटहेरवा थाना परिसर में निर्मित सेवा सदन का लोकार्पण समारोह
सहयोग करना मानव का मूल कर्तव्य :डॉ रमापति राम त्रिपाठी
जनसहयोग से बने पटहेरवा थाना परिसर में निर्मित सेवा सदन का लोकार्पण समारोह
अपने कार्यकाल में पटहेरवा इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने कई भवनों का कराया निर्माण
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
तमकुहीराज-सेवा ही समपर्ण है ऐसी भावना के साथ एक दूसरे का सहयोग करना ही मानव का मूल कर्तव्य है उक्त बाते पटहेरवा थाना परिसर में जन सहयोग से बने नए गोलम्बर के उद्घाटन के अवसर पर देवरिया सांसद डॉ रामपति राम त्रिपाठी ने कही।
पटहेरवा थाना परिसर जनसहयोग से बनाये नए नए गोलम्बर भवन के उद्घाटन समारोह में आगे बोलते हुए सासंद ने कहा कि अपराध से पीड़ित होने पर ब्यक्ति थाने पर आता है और पीड़ित को ठीक ढंग से बैठाकर अपनी बात कहने के लिये पटहेरवा में बने इस सेवा सदन को बनाने वाले अधिकारी व जनता धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते फाजिलनगर बिधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनसहयोग से बनाये गए इस भवन में सबको समान न्याय मिले साथ ही इस तरह का भवन बनाकर पुलिस व इस क्षेत्र की जनता ने अपना एक मिसाल पेश किया है।कार्यक्रम में आये एस पी धवल जायसवाल ने पटहेरवा पुलिस व इस क्षेत्र की जनता को इस कार्य के लिये सराहना की आभार जताया।इस दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र के पाँच चौकीदारों को साफा बाँध कर सम्मानित किया ।पटहेरवा एसओ अखिलेश कुमार सिंह ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार जताया ।कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि व पत्रकार मनंजय तिवारी ने किया कार्यक्रम की वेहतर संचालन पर सांसद,विधायक व पुलिस कप्तान ने अपने सम्बोधन में खूब तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए और उच्चाइयो तक पहुचने की बात कही
इस दौरान सीओ तमकुही जितेंद्र सिंह कालरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र ,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय,जिलाउपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी,श्री निवास राय , डॉ अजय शाही चमन यादव,मनीष तिवारी, सहित ग्राम प्रधान पटहेरवा शमशुल हक सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।