यूनाइटेड क्लब सिवान ने रोमांचक मुकाबले में आर्मी स्पोर्ट्स क्लब कानपुर को पेनाल्टी शूट में पांच चार से हराकर खिताब पर किया कब्जा

यूनाइटेड क्लब सिवान ने रोमांचक मुकाबले में आर्मी स्पोर्ट्स क्लब कानपुर को पेनाल्टी शूट में पांच चार से हराकर खिताब पर किया कब्जा
जोगिया में चल रहे फुटबॉल मैच के फाइनल के मुख्य अतिथि अभिप्रियम ग्रुप के सीएनडी अभिषेक मिश्रा ने विजेता टीम को शील्ड व इक्कीस हजार रुपये तथा उप विजेता को ग्यारह हजार नगद व उपविजेता का शील्ड दिया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
फाजिलनगर, के जोगियां में यूथ क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यूनाइटेड क्लब सिवान ने रोमांचक मुकाबले में आर्मी स्पोर्ट्स क्लब कानपुर को पेनाल्टी शूट में पांच चार से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिवान के खिलाड़ी लुल्लु को मैन ऑफ द सीरिज का तथा कानपुर के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
शनिवार को दिन के दो बजे से शुरू हुए इस फाइनल मैच में सिवान की टीम टॉस जीतकर मैच शुरू किया। दोनों टीमों ने पूरे मैच मद कोई गोल नहीं कर सकी इसके बाद अतिरिक्त समय देकर मैच का निर्यण निकालने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बाद भी मैच बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूट का निर्यण लिया गया जिसमें सिवान की टीम ने पांच चार से मैच को जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अभिप्रियम ग्रुप के सीएनडी अभिषेक मिश्रा ने विजेता टीम को शील्ड व इक्कीस हजार रुपये तथा उप विजेता को ग्यारह हजार नगद व उपविजेता का शील्ड दिया गया। मैच के निर्णायक मकसूद रहे जबकि नीरज श्रीवास्तव व रिंकू ने लाइनमैन की भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान अयोजन समिति के संरक्षक भुवनेश्वर राय, संयोजक इसरायल अंसारी, कौशल किशोर सिंह, नितांत कुमार सिंह, हदीश अन्सारी, संजय कुशवाहा, हसनैन, भुनेश्वर राय, योगेंद्र कुमार, अनुभव राय, सद्दाम अन्सारी, इमरान, तौकीर आदि उपस्थित रहे।