मोहर्रम पर निकाले गये ताजिया जुलूस व मेला सकुशल संपन्न

मोहर्रम पर निकले गये ताजिया जुलूस व मेला शकुशल संपन्न
समउर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार के साथ चौकी की पूरी स्टॉप रहे हर जगह मौजूद
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
गंगूआ बाजार(समउर बाजार) ग्राम सभा लक्ष्मी पुर बुजुर्ग में हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मोहर्रम ताजिया का मेला बड़े ही धूमधाम से समउर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गौतम व उनकी पूरी समउर चौकी की टीम के नेतृत्व में सफल रुप से ताजिया का मेला सम्पन्न हुआ।
सुबह से ही मोहर्रम के ताजिया मिलान को लेकर समउर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार व समउर चौकी के स्टॉप पूरी मुस्तैदी से हर जगह ताजिया मिलान कराने के लिए उपस्थित रहे।
जिसके चलते कही पर भी एक छोटी सी भी घटना नही घटी और बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से हर जगह सम्पन्न हुआ
इस मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में समउर चौकी इंचार्ज समउर राजेश कुमार महेश राम सब इंस्पेक्टर व बृजेश सिंह हेड कॉन्स्टेबल व उमाशंकर यादव व सूरज मिश्रा राजकुमार गुप्ता हरिकृष्ण दुबे सफदर अली सहित तमाम समउर चौकी के स्टॉप उपस्थित रहे।
इस मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में आये हुए लोगो के लिए मिष्टान्न व पानी की व्यवस्था युवा समाज सेवी पुष्कर यादव व विजय यादव के तरफ से रखा गया था। जिसके चलते मेले में आये हुए लोगो को पानी पीने के लिए किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ा।