पटहेरवा थाना परिसर में स्थित मंदिर का स्थापना दिवस कल बृहस्पतिवार को,अखण्ड रमायण पाठ का आज हुवा शुभारम्भ

पटहेरवा थाना परिसर में स्थित मंदिर का स्थापना दिवस कल बृहस्पतिवार को,अखण्ड रमायण पाठ का आज हुवा शुभारम्भ
आज अखण्ड रमायण पाठ का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने बैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन के साथ किया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया

प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर आयोजित है भव्य समारोह
अखण्ड रमायण पाठ के समापन के बाद कल आयोजित है भव्य समारोह,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे पुलिस कप्तान धवल जायसवाल
अखण्ड रमायण पाठ के शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहे पटहेरवा थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक क्राइम उमेश सिंह
इस अवसर पर एसआई दशरथ कुमार, नन्दलाल यादव ,आकाश सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, सुनील कुमार,दिवान मोहन गुप्त,कांस्टेबल सोहित यादव, विनोद यादव, अर्जुन कुमार , महिला कान्स्टेबल लक्ष्मी पाल सहित थाने के सभी स्टाफ रहे मौजूद