एस एन शिक्षण संस्थान में धूमधाम से किया गया ध्वाजारोहण

एस एन शिक्षण संस्थान में धूमधाम से किया गया ध्वाजारोहण
छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा समाज में फैल रही कुरीतियों पर भी नाटक के माध्यम से दिखाया गया
गंगुआ बाजार/समऊर बाजार – आज पूरा भारत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की 75 वा आजादी का जश्न मना रहा है।जिसमे देश के हर कोने कोने में इस जश्न को देखने को मिला।
लक्ष्मीपुर बुजुर्ग में स्थापित एस एन शिक्षण संस्थान के विद्यालय परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया जिसके मुख्य अतिथि ड्रा अशरफ आलम व ड्रा समशाद खान केश्वर यादव यासीन खान क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि यादव व विद्यालय परिवार के शिक्षक डायरेक्टर सद्दाम खान रविन्द्र वर्मा संदीप भारती नेहा यादव विनीता यादव शोबरा खातून मोनू यादव वी आरिफ जी की उपस्तिथि में ध्वजारोहण किया गया।
उसके बाद विद्यालय के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इन बच्चों का कार्यक्रम देख सबका मन मुग्ध हो गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल कृष्ण कुंदन ने किया।
आज कल के परिवेश में फैल रहे कुरीतियों जैसे दहेज उत्पीड़न नशा संस्कार जैसे मुद्दों पर इन बच्चों के द्वारा तमाम कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के बाद बच्चो को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया।
इस दौरान अतिथियों में ग्राम प्रधान अख्तर अली गंगुआ मकसूद आलम पप्पू यादव आशिक अली एडवोकेट सहाबुद्दीन मंसूरी टेंट वाले व अलवर सिंह शिक्षक राजकरण सिंह इत्यादि सम्मानित गण उपस्थित रहे।