सरकारी जिला स्तरीय व राज स्तरीय कार्यक्रमों में संचालन का ख्याति प्राप्त कर चुके कवि मन्नजय तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का किया संचालन
सरकारी जिला स्तरीय व राज स्तरीय कार्यक्रमों में संचालन का ख्याति प्राप्त कर चुके कवि मन्नजय तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का किया संचालन
लगातार कई वर्षो से हर विभागीय कार्यकर्मों में अपने संचालन से पूरे पूर्वांचल में लोहा मनवा चुके हैं कवि मन्नजय तिवारी।
इनके मधुर व मृदुल स्वरों की संचालन से दिवानी हो जाती है जनता इनके स्वर से एक गीत सुनने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचते हैं कार्यक्रमों में लोग
धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया
बुद्ध की नगरी है। कुशीनगर विश्व के लोग इसे पावन नगरी के रूप में देखते है।- योगी आदित्यनाथ
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करने कुशीनगर पहुंचे। सीएम योगी बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे। वहां के लोगों से उनका हाल पूछा।
सीएम छितौनी तटबंध पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ के पानी का स्तर देखा। दौरे के बाद सीएम योगी जनसभा करने के लिए भैंसहां पहुंचे। जहा पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
मुलाकात के दौरान वहां मौजूद बच्चों से मुख्यमंत्री ने पूछा कि स्कूल जाते हो. बच्चों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री खड्डा नगर के तुर्कहा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां नौनिहाल बच्चों को गोद में लेकर अन्नप्राशन कराया. इस दौरान सीएम ने भारी बारिश और आंधी में नष्ट हुए केले की खेती करने वाले किसानों को मुआवजा प्रदान किया.
बाढ़ पीड़ितों को सीएम ने बाटी राहत सामग्री
नदियों से बाढ़ बचाव के लिए पिछले 7 वर्षों में लगभग 600 करोड़ रुपए के कार्य हुए हैं. जिससे हजारों हेक्टेयर भूमि और 20 लाख से अधिक आबादी को बचाया गया है. कुशीनगर में नदी का बहाव तेज फिर भी बचाव कार्य से बहुत कुछ बचाया जा सका है. याद करिए आज से 7 वर्ष पहले इस इलाके में जंगल पार्टी के लोग हावी थे. तटबंध के बचाव कार्य के लिए सिंचाई विभाग के जो अधिकारी काम करते थे उनकी निर्मम हत्या होती थी, माफिया हावी थे. इसके कारण भय माहौल हुआ करता था सूर्यास्त के बाद लोग आना जाना बंद कर देते थे.
बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर लगाया मरहम
सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों के दुख पर मरहम लगाते हुए कहा कि हम आपके सुख और दुख दोनों में आपके साथ खड़े हैं आपको दुख न उठाना पड़े इसके लिए समय से पहले काम शुरू करती है. लेकिन अगर फिर भी आपको कोई दैवीय आपदा झेलनी पड़ती है तो हम उसका भी निदान करेंगे. इसीलिए आज मैं सभी लोगों के साथ आपके लिए उपस्थित हुआ हूं।