कड़वा सच

Latest Online Breaking News

10 दिवसीय सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र कु कन्नौजिया

10 दिवसीय सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र कु कन्नौजिया

12 टीम करेगी 12 ग्रामसभाओं में सघन जांच

तमकुही, कुशीनगर। देश से वर्ष 2025 तक क्षय रोग यानि टीबी उन्मूलन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को समय से पहले पूरा करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है। इस संकल्प को सही मायने में धरातल पर उतारने को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. बीपी नरसरिया व तमकुही सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। जिसमें 12 टीम क्षय रोगियों को चिन्हित करेंगी। इसी क्रम में वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक संजय कुमार द्विवेदी ने तमकुही विकास खण्ड के धुरिया इमिलिया गाव में भ्रमण किया और लोगो को आवश्यक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान टीबी मरीजों की खोज और पहचान के लिए चलाये जा रहे अभियान पर भी असर पड़ना स्वाभाविक था, लेकिन अब सघन टीबी रोगी खोज (एक्टिव केस फाइंडिंग) अभियान शुरू हो गया है। 2 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान घर-घर जाकर गठित 12 टीम लोगों की स्क्रीनिंग करेगी और जिनमें लक्षण नजर आयेंगे, उनके बलगम की जांच करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी आमतौर पर फेफड़ों के साथ ही शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित करती है। दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी व बुखार आना, भूख न लगना, वजन घटना, छाती में दर्द और कमजोरी टीबी के प्रमुख लक्षण हैं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत तमकुही विकास खण्ड के कटहरीबाग, पुरैना कटेया, हरपुर बेलही, परसौनी खुर्द, मखुआ, भरपटिया, लबनिया,पिपरा बघेल, धुरिया इमिलिया, अजयनगर बभनौली, अहिरौली राजा, कोइन्दी बुज़ुर्ग ग्राम सभाओं में दस दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। भ्रमण के दौरान सुपरवाइजर अशोक कुमार, उदय सिंह, प्रतीक कुमार, मीरा देवी, सुरसती देवी आदि स्वास्थ्य व आशाकर्मी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!