सपा प्रत्याशी डॉ उदय नारायण गुप्ता ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया

सपा प्रत्याशी डॉ उदय नारायण गुप्ता ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार में विराट क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे समाजवादी प्रत्याशी डॉ उदय नारायण गुप्ता
समउर बाजार/तमकुहीराज- आज तमकुहीराज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ उदय नारायण गुप्ता ने समउर बाजार में हो रहे दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे।
जहाँ पर इनके पहुचाने के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता के सदस्यों ने फूलमाला के साथ इनका स्वागत किया उसके बाद उदय नरायण गुप्ता ने फीता काटकर इस मैच का शुभारंभ किया और बल्ले से गेंद को मारकर इस मैच की शुरुआत किये।
क्रिकेट प्रेमियों व बाजार की जनता को सम्बोधित भी किये और अपने पक्ष के वोट करने की अपील किये डॉ उदय नरायण को देखने के बाद सभी युवा बड़े ही उत्साहित नजर आये। इस दौरान इनके साथ सेवरही नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन त्रिभुवन जायसवाल, धुंआ सिंह,अनिरुद्ध कुशवाहा, मोहम्मद आलम,उपस्थित रहे।
इस क्रिकेट मैच का संचालन शत्रुधन कुशवाहा ने किया।