निर्भय को मिला भीमराव अंबेडकर अवार्ड

निर्भय को मिला भीमराव अंबेडकर अवार्ड
समउर बाजार भागीपट्टी के रहने वाले है भोजपुरी फ़िल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर।
हैदराबाद में डॉ भीमराव अम्बेडकर अवार्ड फ़िल्म अभिनेता राहुल राय के हाथों मिला अवार्ड।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
समउर बाजार (कुशीनगर)
भोजपुरी जगत के जाने माने एक्टर,डाइरेक्टर,लेखक व फ़िल्म मेकर निर्भय यादव व एक्ट्रेस पूजा पाण्डेय को हैदराबाद में भीमराव अंबेडकर अवार्ड से नवाजा गया।कार्यक्रम में फिल्मी कलाकारो की धूम रही लेकिन आकर्षण का केंद्र सुप्रशिद्ध अभिनेता राहुल रॉय के हाथों अवार्ड पाने वाले निर्भय यादव व पूजा पाण्डेय रहे।
मूल रूप से कुशीनगर जनपद के अंतिम छोर समउर बाजार भागीपट्टी के रहने वाले निर्भय यादव ने कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर असिस्टेंस डायरेक्टर काम किया है।निर्भय ने कई वेव सीरीज भी बनाया है जिसकी सराहना दर्शको ने खूब किया है।
फिलहाल निर्भय किन्नरों के जीवन पर बनाये जा रहे बहुप्रतीक्षित हिंदी फ़िल्म ‘ओनली 6’ के प्रोजेक्ट पर काम कर है।जिसका दर्शको को बेसब्री से इन्तेजार है।
भोजपुरी व हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में उनके अमूल योगदान को देखते हुवे हैदराबाद में डॉ भीमराव अम्बेडकर अवार्ड फ़िल्म अभिनेता राहुल राय के हाथों मिला।इस अवार्ड के मिलने के बाद उनके गृह क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है।
एक्ट्रेस पूजां पाण्डेय ने दूरभाष पर पत्रकरो से बात चित में बताया कि विहार प्रदेश के पटना से निकलकर कड़ी मेहनत की बदौलत भोजपुरी फिल्मों में काम मिला अब साउथ के कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।अवार्ड मिलने पर उन्होंने आयोजन समिति सहित दर्शको का आभार ब्यक्त किया।