दैनिक जागरण सम्मान समारोह कुशीनगर में कृति वर्मा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया की छात्रा हुई सम्मानित

दैनिक जागरण सम्मान समारोह कुशीनगर में कृति वर्मा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया की छात्रा हुई सम्मानित
एडवोकेट रमेश वर्मा की सुपुत्री कृति वर्मा हर वर्ष विद्यालय में सम्मानित होती है।
धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया
कुशीनगर-दिन बुधवार को स्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया कुशीनगर में अवसर था दैनिक जागरण सम्मान समारोह 2023का। सामाजिक सरोकारों को संजोने की कड़ी में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इस समारोह में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया के मेधावी छात्रा कृति वर्मा को सम्मानित किया व विद्यालय के और भी होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री खाद्य एवं रसद व नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जिसने बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ मे विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व नगर पालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व बच्चों को निरन्तर आगे बढ़ने के लिए हौसला अफजाई किया।