कड़वा सच

Latest Online Breaking News

पुणे के एड. संतोष शिंदे बने विश्व रजक महासंघ के नेशनल लॉ कमिटी प्रेसिडेंट.

पुणे के एड. संतोष शिंदे बने विश्व रजक महासंघ के नेशनल लॉ कमिटी प्रेसिडेंट.

 

धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया

विश्व रजक महासंघ भारतका एकमात्र रजक संघटन है की सकल विश्व के भारतीय मुल के रजक समाज मे एकता, सदभाव, समता, बंधुत्व की भावना बढाकर स्वाभिमानी नागरिक के रूप मे सबको संघटित करके राष्ट्रीय स्वच्छता के जनक श्री संत गाडगे महाराज जी के उपदेश एव विचारधारा पर चलकर दहेज प्रथा को समाप्त करना, नशामुक्त समाज निर्माण करना, जाती प्रथा- भेदभाव दूर करना एवं रजक समाज को पुरे भारतमे sc ( schedule cast का आरक्षण ) के एक क्यटेगरी मे लाने के लिये कार्यरत है ! भारत मे रजक समाज पर हो रहा अन्याय दूर करके संपूर्ण धोबी जाती को एक करके रजक एवं धोबी आयोग के गठन के लिये संघर्ष, प्रयास करके पुरे समाज को एक करना विश्व रजक महासंघ का कार्य पुरे भारत मे चल रहा है ! इसी संघटन के नेशनल लॉ कमिटी प्रेसिडेंट के लिये एड. संतोष शिंदे, पुणे ( महाराष्ट्र ) जी को महासंघ के संस्थापक श्री. रंजीत कुमार, राष्ट्रीय प्रेसिडेंट श्री. चिंतामणी, राष्ट्रीय सेक्रेटरी मुन्नालाल कनोजिया, वरिष्ठ जनरल सेक्रेटरी सी डी राम कनोजिया जी ने नियुक्त किया !
पुरे भारत से ज्यादा से ज्यादा लोग इसमे शामिल होने का आवाहन ऍड संतोष जी ने किया है | जानकारी के लिये मोबा नं- 7507004606 पर सम्पर्क कीजिये !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930